श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर
(राजबोहरा घाट, चौडी पेडी, पुष्कर राज.)
श्री पुष्कर राज में बावरी समाज के श्रद्वेय श्री दयालनाथ जी महाराज द्वारा समाज हित में भुमि क्रय कर उसमें समाज बधूंओ को पुष्कर में आने-जाने पर निवास व अच्छी सुविधाए उपलब्ध करवाने हेतू मंदिर व धर्मशाला निर्माण की शुरूआत की गई थी यह कि श्री पुष्करराज (अजमेंर) में सबसे बडा घाट श्री राजबोहरा घाट, चौडी पेडी है जो कि बावरी समाज का है एंव घाट पूर्व दिशा की और होने के कारण सूर्योदय की सबसे पहली किरण उक्त घाट पर पडती है यहा बावरी समाज की 2140.38 वर्गगज भूमि है जो पटवार हल्का पुष्कर खसरा नम्बर 520, 521 स्थित है उक्त भूमि अखिल भारतीय बावरी महासभा के नाम खातेदारी में दर्ज है। उक्त भूमि समाज द्वारा दिनांक 03.02.1969 को क्रय की गई थी। जिसमें श्री सत्यनारायण भगवान का मंदिर स्थापित है जिसमें वर्तमान में श्री राहूल पाराशर जी पुजा-पाठ करते है उक्त स्थान पर बावरी समाज के श्रद्वेय श्री दयालनाथ महाराज की समाधि है जिनके पास में ही श्री पूर्णानन्द महाराज की समाधि है एंव समाधि स्थल के सामने जागृत धूणा है जहा वर्तमान में श्री कैलाश महाराज पूजा पाठ करते है इसके अतिरिक्त उक्त परिसर में राजस्थान के बावरी समाज बधंुओ द्वारा निर्मित धर्मशालाओं के अतिरिक्त रसोईघर एंव यात्रियों की सुविधा हेतू स्नानागार व अन्य सुविधा उपलब्ध है परिसर में बावरी समाज के मेधावी छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये लाईब्रेरी जिसमें कम्प्यूटर मय इंटरनेट की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है उक्त परिसर में हाल ही में एक भव्य दरवाजा का निर्माण राजस्थान के समाज बंधूओ के द्वारा करवाया गया है जिसमें मुख्य रूप से पाली ब्यावर जिले के समाज बंधूओ की प्रमुख भुमिका रही है। मुख्य दरवाजे के पास खीवसर के समाज बंधूओ द्वारा उत्तर में निर्मित धर्मशाला एवं दुकाने है एंव दक्षिण दिशा में भी दुकाने निर्मित है उक्त परीसर स्थित दुकानो को विभिन्न व्यापारियों के द्वारा किराये पर ली गई है। जिनकी किराये राशि से संस्था का संचालन किया जाता है उक्त संस्थान का संचालन राजसथन बावरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किया जाता है जिसका आय व व्यय संस्था के खाते में संधारित किया जाता है समस्त आय को बैंक खाते में जमा करवाया जाता है एंव राशि व्यय करने के लिये प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा आय-व्यय समिति का गठन किया गया है जिसकी सहमति से मंदिर विकास कार्य व बावरी जाति के बच्चों के लिये निर्माणाधीन छात्रावासों/शिक्षा के प्रसार पर उक्त राशि को खर्च किया जाता है। उक्त संस्था राजस्थान बावरी समाज के उत्थान, विकास, शिक्षा का प्रसार, कुरीतियों को खत्म करने एंव समाज की राजनैतिक भागीदारी प्रदान करवाने में महत्वपुर्ण भूमिका अदा करती है।
यह कि संस्था में प्राप्त राशि को किसी निजी हित में कार्य न करके समाज के बच्चों की शिक्षा के हित में हमेशा प्रयासरत रहेगी एंव जो राषि समाज द्वारा दान दी जावेगी वह मन्दिर विकास में राशि प्रयोग की जावेगी।
श्री कैलाश बोहरा
प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान बावरी (राज बोहरा) समाज
श्री राजूराम दानासनी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
राजस्थान बावरी (राज बोहरा) समाज
श्री अन्नाराम पंवार (रियाँ बड़ी)
संरक्षक
राजस्थान बावरी (राज बोहरा) समाज
श्री चेला राम मकराना
संयोजक
राजस्थान बावरी (राज बोहरा) समाज
श्री जगदीश डाबी
संयोजक
राजस्थान बावरी (राज बोहरा) समाज